UP News: पदयात्रा करने गए भाजपा विधायक को झेलनी पड़ी ग्रामीणों की नाराजगी; करा दी सीवर के पानी में 'सैर'

By: Pinki Fri, 30 July 2021 10:07:28

UP News: पदयात्रा करने गए भाजपा विधायक को झेलनी पड़ी ग्रामीणों की नाराजगी; करा दी सीवर के पानी में 'सैर'

उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले की गढ़मुक्तेश्वर विधानसभा सीट से भाजपा विधायक डॉ कमल सिंह मलिक को ग्रामीणों का जबरदस्त विरोध झेलना पड़ा है। गांव की बदहाली से रूबरू कराने के लिए ग्रामीणों ने उन्हें सड़क पर जमा सीवर के पानी में चलवाया। यहां तक कि प्रधान पति विधायक का हाथ पकड़कर सड़क पर भरे जलभराव के बीच ले गए। इस दौरान ग्रामीणों ने गांव की अन्य समस्याओं से भी अवगत कराया। प्रधान पति रविंद्र का कहना है कि पूर्व प्रधान का कार्यकाल पूरा हो चुका है, वहीं चार साल पूरे होने के बाद भी विधायक द्वारा उनके गांव की सुध नहीं ली गई, जिसे लेकर ग्रामीणों में गुस्सा है। विधायक के गांव में पहुंचने पर उन्हें धरातल पर पूरी परिस्थिति से अवगत कराया गया।

बता दे, विधानसभा चुनाव से पहले सरकार की योजनाओं का प्रचार प्रसार करने के लिए गढ़ विधायक कमल सिंह मलिक इन दिनों गांवों की पदयात्रा कर रहे हैं।

बहादुरगढ़ इलाके के गांवों में पदयात्रा के दौरान बुधवार को क्षेत्रीय विधायक डॉ कमल सिंह मलिक क्षेत्र के गांव ढोलपुर, नानई समेत अन्य गांवों में पहुंचे। गांव ढोलपुर में जनसभा को संबोधित करने के बाद विधायक गांव में पैदल घूमकर ग्रामीणों से वार्ता कर रहे थे। इसी दौरान नवनिर्वाचित प्रधान निशा के पति रविंद्र व अन्य ग्रामीण एकत्र हो गए। ग्रामीणों ने विधायक से कहा कि अपने कार्यकाल में वह एक बार भी गांव में नहीं आए। गांव में जलभराव, सफाई व्यवस्था दुरुस्त नहीं है। ग्राम प्रधान ने सड़क बनवाई लेकिन पानी की निकासी नहीं कराई। जिसके चलते यहां जलभराव रहता है

गांव वालों का कहना है कि कई बार इसकी शिकायत विभागीय अधिकारियों से भी की जा चुकी है लेकिन अभी तक समस्याओं का समाधान नहीं हुआ है।

वहीं, विधायक डॉ कमल सिंह मलिक का कहना है कि इस संबंध में खंड विकास अधिकारी को तुरंत ही समस्या का समाधान कराने का निर्देश दे दिया गया। ग्रामीणों को किसी प्रकार की समस्या व परेशानी नहीं होने दी जाएगी। पूर्व प्रधान ने इस संबंध में कभी कोई शिकायत नहीं की, जिसके चलते जानकारी नहीं मिली। अन्यथा काफी पहले ही इस समस्या का निवारण कराया जा चुका होता।

ये भी पढ़े :

# राजस्थान के लिए कोरोना से ज्यादा जानलेवा साबित हुआ ब्लैक फंगस, पांच गुना अधिक है मरने वालों की संख्या

# एक व्यक्ति को जल्‍द लग सकेगी दो अलग-अलग वैक्सीन की डोज, सरकार ने ट्रायल को दी मंजूरी

# देश में बीते दिन 44,667 नए कोरोना मरीज मिले, 42,107 ठीक हुए और 549 की मौत; केरल में लगातार तीसरे दिन 22 हजार से ज्यादा केस

# पानी के अंदर महिला ने दिखाए जबरदस्त डांस मूव्स, वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर हो रहे वायरल

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com